
INTERVIEW QUESTIONS FOR FRESHERS 10
Table Of Contents
- 1 INTERVIEW QUESTIONS FOR FRESHERS 10
- 1.0.0.1 (1) आप हमारी कंपनी में ही नौकरी क्यों करना चाहते है ?
- 1.0.0.2 (2) इस जॉब रोल के लिए हम आप को ही क्यों चुने ?
- 1.0.0.3 (3) आपने पिछली कंपनी क्यों छोड़ी ?
- 1.0.0.4 (4) आपकी सैलरी कितनी होना चाहिए ?
- 1.0.0.5 (5) यदि आपको यह नौकरी नहीं मिली तो आप क्या करोगे ?
- 1.0.0.6 (6) आपके पास मुख्या विशेषता क्या (specialization) क्या है ?
- 1.0.0.7 (7) आपकी ड्रीम जॉब क्या है ?
- 1.0.0.8 (8) आपकी कार्यशैली कैसी है ?
- 1.0.0.9 (9) आप टीम के साथ काम करना पसंद करते है या अकेले ?
- 1.0.0.10 (10) यदि आपको एक साथ कई प्रोजेक्ट दे दिए जाये तो आप उन्हें कैसे मैनेज करोगे ?
- 1.0.0.10.1 आशा है की ऊपर दिए गए interview questions for fresher आपके लिए मददगार साबित होंगे आप
- 1.0.0.10.2 इनके answers में अपनी फील्ड के अनुसार परिवर्तन कर सकते है , In conclusion और ज्यादा जानकारी के लिए आप विजिट करे https://alltopinterviewquestions.com additionally इंग्लिश में इंटरव्यू टिप्स पाने के लिए विजिट करे http://job91.in
किसी भी कंपनी या डिपार्टमेंट में नौकरी पाने के लिए हर कैंडिडेट को इंटरव्यू की प्रोसेस से गुजरना पड़ता है ,
जिसमे इंटरव्यू बोर्ड द्वारा व्यक्तित्व परिक्षण के लिए कुछ प्रश्न पूछे जाते है , इन प्रश्नो में समान्यतया कुछ प्रश्न ऐसे
होते है जो कैंडिडेट की नौकरी से सम्बंधित होते है , हमने यहाँ इस तरह के 10 प्रश्न
INTERVIEW QUESTIONS FOR FRESHER मॉडल उत्तर सहितप्रस्तुत करने का प्रयास किया है |
(1) आप हमारी कंपनी में ही नौकरी क्यों करना चाहते है ?
आपकी कंपनी के प्रोडक्ट मुझे बहुत पसंद है और आपकी कंपनी एक प्रतिष्ठित कंपनी है जो बेहतरीन काम का माहौल देती है
और आगे बढ़ने का अवसर देती है |
(2) इस जॉब रोल के लिए हम आप को ही क्यों चुने ?
मेरे पास इस क्षेत्र में काम करने का अनुभव और कौशल है |
(3) आपने पिछली कंपनी क्यों छोड़ी ?
मैंने पिछली कंपनी छोड़ी क्यों की में नयी चुनोतियो और सीखने के अवसर की तलाश मे हु ताकि मेरी क्षमताओं
में विकास हो सके |
(4) आपकी सैलरी कितनी होना चाहिए ?
मे इंडस्ट्री के स्टैण्डर्ड के अनुसार और कंपनी की पालिसी के अनुसार वेतन की अपेक्षा करता हु |
(5) यदि आपको यह नौकरी नहीं मिली तो आप क्या करोगे ?
मे अपने कौशल या स्किल में और सुधार लाऊंगा , अपनी सीखने की प्रवर्त्ती को जारी रखूँगा
Therefore और अन्य स्थानों पर अवसर की तलाश करूँगा |
(6) आपके पास मुख्या विशेषता क्या (specialization) क्या है ?
मेरी विशेषग्यता तकनिकी कौशल (technical skill), कम्युनिकेशन स्किल ,पालिसी मेकिंग
(या जो भी हो उसे बताये ) में है |
(7) आपकी ड्रीम जॉब क्या है ?
मेरी ड्रीम जॉंब वह है जहाँ मे अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग कर सकू और कंपनी की सफलता में
योगदान दे सकू |INTERVIEW QUESTIONS FOR FRESHER
(8) आपकी कार्यशैली कैसी है ?
मे योजना बनाकर , रिजल्ट ओरिएंटेड तरीके से काम करता हु |
(9) आप टीम के साथ काम करना पसंद करते है या अकेले ?
यह काम के नेचर पर निर्भर करता है , मे सामान्यतः टीम में काम करना पसंद करता हु , लेकिन
also अकेले भी काम कर सकता हु |
(10) यदि आपको एक साथ कई प्रोजेक्ट दे दिए जाये तो आप उन्हें कैसे मैनेज करोगे ?
मे प्राथमिकता तय करूँगा , और additionally time managment का इस्तेमाल करूँगा |