COMMON INTERVIEW QUESTIONS 2025
Table Of Contents
- 1 COMMON INTERVIEW QUESTIONS 2025
- 1.0.1 (1) कृपया आप अपना परिचय दें |
- 1.0.2 (2) आप अपनी शैक्षिक पृष्ठ भूमि के बारे मैं बताइये
- 1.0.3 (3) अपनी रूचि के बारे मैं बताइये , आपके शौक क्या क्या है ।
- 1.0.4 (4) आपको कैसी किताबे पढ़ना पसंद है |
- 1.0.5 (5) आपने इस क्षेत्र को ही अपने कॅरियर के लिए क्यों चुना ?
- 1.0.6 (6) आपका सबसे मजबूत और सबसे कमजोर पक्ष क्या है ?
- 1.0.7 or
- 1.0.8 आपकी सबसे बड़ी ताकत और सबसे बड़ी कमजोरी क्या है ?
- 1.0.9 (7) आप पांच साल बाद अपने आपको कहाँ देखना चाहते है ?
- 1.0.10 (8) आपकी अभी तक की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है ?
- 1.0.11 (9) आप अत्यधिक दवाब में काम करते समय कैसा महसूस करते है ?
- 1.0.12 (10) आपको गुस्सा कब आता है और आप उसे कैसे सँभालते है ?
- 1.0.13 (11) आप अपने आप को एक शब्द में बताइये |
जब भी इंटरव्यू देने जाते है तो बोर्ड के मेंबर कैंडिडेट से सबसे पहले उसके व्यक्तिगत जीवन के बारे में जानकारी लेते है और उसके आधार पर ही सवाल पूछते है , यहाँ हमने कुछ व्यक्तिगत जीवन एवं उस पर आधरित सवाल और उनके जवाब कैसे दें , क्या जवाब दें इसके बारे में बताने की कोशिश की है , जिसे COMMON INTERVIEW QUESTIONS कहते है
(1) कृपया आप अपना परिचय दें |
नमस्कार सर , मेर नाम ——— —– है , और मैं ————– में रहता हूँ , मैंने अपनी शिक्षा —————– कॉलेज से प्राप्त की है जो की ————- विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज है | मुझे ———- विषय मे काम करने का अनुभव है और रूचि भी है , इसके साथ ही मैं अनुसासन प्रिय मेहनती और लगनशील स्वाभाव का व्यक्ति हु , मैं हमेशा कुछ नया सीखने मे विश्वास रखता हु |
(2) आप अपनी शैक्षिक पृष्ठ भूमि के बारे मैं बताइये
मैंने ————- विषय में स्नातक \ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त की है मैंने अपने ग्रेजुएशन के विषय में विशेष ज्ञान प्राप्त किया है और उससे संबधित प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया है
(3) अपनी रूचि के बारे मैं बताइये , आपके शौक क्या क्या है ।
मुझे किताब पढ़ना , म्यूजिक सुनना , नए नए जगह की यात्रा करना पसंद है , मेरी रूचि हमेशा मुझे तरोताज़ा और मानसिक रूप से स्वस्थ और व्यस्त रखती है
COMMON INTERVIEW QUESTIONS
(4) आपको कैसी किताबे पढ़ना पसंद है |
मुझे ——– लेखक की किताबे पढ़ना पसंद है , क्युकी ये मुझे हमेशा मोटीवेट करती है प्रेरणा देती है |
(5) आपने इस क्षेत्र को ही अपने कॅरियर के लिए क्यों चुना ?
मैंने इस क्षेत्र को अपने कॅरियर के लिए चुना क्युकी मुझे इस विषय में गहरी रूचि है और यह मेरी क्षमता के अनुकूल है , इस फील्ड में आने वाली चुनोतिया मुझे हमेशा नया सीखने और आगे बढ़ने की प्रेरणा और अवसर देता है | common interview question
(6) आपका सबसे मजबूत और सबसे कमजोर पक्ष क्या है ?

or
आपकी सबसे बड़ी ताकत और सबसे बड़ी कमजोरी क्या है ?
मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी सकारत्मक सोच , समस्या हल करने की और टीम वर्क करने की योग्यता है , मेरी सबसे बड़ी कमजोरी है की मे कभी कभी काम में डूबकर अधिक श्रम कर लेता हु और अपने स्वस्थ का ध्यान नहीं रख पाता लेकिन अब मे प्रयास कर रहा हु की इसमें संतुलन बना रहे | आप अपनी सबसे बड़ी समस्या मल्टी टास्किंग को भी बता सकते है |
(7) आप पांच साल बाद अपने आपको कहाँ देखना चाहते है ?
मैं आने वाले पांच सालो में खुद को एक महत्वपूर्ण भूमिका में देखना चाहता हु जहाँ मे अपने अनुभव और कौशल का उपयोग कर कंपनी के विकास में योगदान दें सकूँ|
(8) आपकी अभी तक की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है ?
मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि ———- है , जो मुझे अपने समर्पण , कठिन मेहनत , और लगन से मिली है ( इसमें कोई प्रोजेक्ट , प्रमोशन , या कोई मिलने वाले पुरस्कार के बारे मे बताएं ) besides Common interview Questions |
(9) आप अत्यधिक दवाब में काम करते समय कैसा महसूस करते है ?
मे अत्यधिक दवाव को सकारात्मक रूप में लेता हु और कामो को प्राथमिकता के आधार पर करने की कोशिश करता हु |
(10) आपको गुस्सा कब आता है और आप उसे कैसे सँभालते है ?
जब कोई दिए गए काम को निर्धारित समय पर नहीं करता या उस काम को गंभीरता से नहीं लेता तब मुझे बहुत गुस्सा आता है ,lekin तब मे शांत चित्त होकर समस्या का समाधान निकलने की कोशिश करता हु |
(11) आप अपने आप को एक शब्द में बताइये |
दृढ़निश्चयी या समर्पित या लगनशील
Frequently Asked Questions हिंदी में
- इंटरव्यू के लिए खुद को कैसे तैयार करें?
उत्तर:
इंटरव्यू की तैयारी सिर्फ किताबें पढ़ने से नहीं होती, यह आत्मविश्वास और समझदारी का संगम है। सबसे पहले कंपनी और जॉब प्रोफाइल के बारे में अच्छे से जानिए। सामान्य सवालों के जवाब अभ्यास करें, मॉक इंटरव्यू दें, और अपने पहनावे व बोलचाल पर ध्यान दें। खुद पर भरोसा रखें – यही सबसे बड़ी तैयारी है।
- अगर जवाब याद न आए या गलती हो जाए तो क्या करें?
उत्तर:
ऐसे समय में घबराएं नहीं। शांत रहिए, एक गहरी साँस लें और ईमानदारी से कहें – “माफ़ कीजिए, मैं थोड़ा भ्रमित हो गया हूँ।” या “इसका सही उत्तर मुझे इस समय ठीक से याद नहीं है, लेकिन मैं सीखने को तैयार हूँ।” ईमानदारी हमेशा आपके आत्मविश्वास को दर्शाती है।
- इंटरव्यू में क्या पहनना चाहिए?
उत्तर:
आपका पहनावा आपकी गंभीरता को दर्शाता है। साफ-सुथरा, प्रोफेशनल और सादगीभरा कपड़ा पहनें। पुरुषों के लिए शर्ट-पैंट और महिलाओं के लिए सूट या फॉर्मल ड्रेस उपयुक्त होता है। पहनावे में सादगी और विनम्रता झलके – यही सबसे जरूरी है।
- इंटरव्यू के बाद क्या करना चाहिए?
उत्तर:
इंटरव्यू के बाद एक छोटा-सा धन्यवाद संदेश भेजना अच्छा होता है। यह आपके प्रोफेशनल व्यवहार को दर्शाता है। इसके अलावा, अपने अनुभव से सीखें – क्या अच्छा हुआ, क्या बेहतर हो सकता था। हर इंटरव्यू एक अनुभव है, और हर अनुभव आपको अगले मौके के लिए तैयार करता है।
इन INTERVIEW QUESTIONS प्रश्नो का और उत्तर को अपने जॉब प्रोफाइल के अनुसार चेंज कर बार बार प्रैक्टिस करके इंटरव्यू बोर्ड को आप प्रभावित कर सकते है |
और ज्यादा इंटरव्यू रिलेटेड मटेरियल के लिए आप यहाँ देख सकते हैhttps://alltopinterviewquestions.com
also interview questions available in english on https://job91.in