INTERVIEW TIPS FOR FRESHERS || इंटरव्यू टिप्स || इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें ।

interview questions in hindi ,all top interview questions

Interview Tips F0r Freshers 10 

हिंदी में इंटरव्यू प्रश्न ,

युवाओं के लिए carrier की शुरुआत अपने आप में एक बहुत बड़ा चुनौती भरा काम होता है , लेकिन  सही तैयारी और मार्गदर्शन से आप अवसर और लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते है , हम  यहाँ कुछ Interview Tips for freshers बता रहे है जो मददगार साबित होंगे |

इंटरव्यू के जरिये युवा  अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर खुद को साबित करते है, सही  दिशा में की गई तैयारी आत्मविश्वास से भर देती है जिससे आप  स्वयं को बेहतरीन उम्मीदवार के रूप में पेश कर सकते है |

अपना इंट्रेस्ट प्रदर्शित करे 

कंपनी ऐसे उम्मीदवारों को प्राथमिकता देती है जो आवेदित पद और कंपनी के प्रति उत्साह और रूचि दिखाते है ,  इसलिए जरुरी है की इंटरव्यू से पहले आप

(1) कंपनी के बारे में रिसर्च कर पता लगाए की उसके आगामी प्रोजेक्ट्स और योजनाए क्या है |

(2) बताये की जिस पद के लिए आपने आवेदन किया है वह पद आपको क्यों पसंद है |

(3) यह बताये की आप अपनी योग्यता और मेहनत से कंपनी के लक्ष्यों को पाने में कैसे मदद करेंगे | अगला interview tips for fresher है की ,

अपनी क्षमताओं को बताये 

अगर आपके पास ज्यादा अनुभव नहीं है तो बताये की आप कैसे जल्दी सीखते है और कैसे आप अपनी योग्यताओ को बढ़ाएंगे ,

(1) उदाहरण देकर बताये की आपने कोई नयी स्किल कैसे सीखी है |

(2) उन् चुनौतियों  के बारे में बताये जिनसे आपने  सफलतापूर्वक  मुकाबला किया  है |

(3) आप यह बताये की किसी नयी स्किल को सीखकर उसे कितनी जल्दी आप आत्मसात कर सकते है |

गैर पारम्परिक अनुभव को भी प्रदर्शित करे 

(1) स्वयं सेवी कार्य , Teamwork , leadership , skill managment  , के बारे में बताये |

(2) व्यक्तिगत प्रोजेक्ट्स , creativity  और काम के प्रति समर्पण को दिखाए |

(3) प्रॉब्लम सॉल्विंग की क्षमता , और  कम्युनिकेशन स्किल के बारे में भी जानकारी दे | अगला interview tips for fresher है की

अपनी एक लाइफ स्टोरी या कहानी बनाये 

हर उम्मीदवार का जीवन कई  अनोखी  घटनाओ से भरा होता है , आप जीवन के उतर चढ़ाव को पिरोकर एक कहानी बनाये

(1) अपनी पड़े और अनुभव को नौकरी की जरुरत से जोड़े |

(2) यह बताये की आपने व्यवहार में अनुकूलता, लचीलापन और रचनात्मक सोच कैसे विकसित की है |

(3) यह बताने की कोशिश करे की आपका व्यवहार कंपनी के लिए उपयुक्त उम्मीदवार से कैसा मिलता है |

जिज्ञासा दिखाए 

कंपनी के प्रति उत्सुकता दिखाते हुए कुछ प्रतिप्रश्न पूछने का प्रयास करे जैसे की

(1) नए एम्प्लोयी को कंपनी कैसा माहौल प्रदान करती है

(2) और ये नई एम्प्लोयी कंपनी के बड़े लक्ष्यों में अपना योगदान कैसे दे सकते है | अगला interview tips for fresher है की

सीखने की मानसिकता बनाये 

कम्पनीज ऐसे कैंडिडेट को पसंद करती है जो हमेशा नया सीखने  को तैयार रहते है

(1) बताये की  जब आपने क्रिएटिव फीडबैक का इस्तेमाल टारगेट पूरा  करने में किया हो |

(2) जब विपरीत परिस्थिति में आपने कोई स्किल सीखी हो |

(3) बताये की आपने किस तरह असफलता को अवसर में बदला है | also next interview tips for fresher

interview tips for freshers all top interview questions
interview tips for freshers

ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव का समन्वय करे 

किताबी ज्ञान जरुरी है लेकिन महत्वपूर्ण है की आप इसका प्रयोग अपने व्यावहारिक जीवन में कैसे करते है

(1) आपने किसी  काम के दौरान  या कोई इंटर्नशिप के दौरान कुछ अनुभव प्राप्त किया हो तो उसे बताये |

(2) डिग्री ,डिप्लोमा, सर्टिफिकेट जो आपकी योग्यता को बढ़ाते हो उसके बारे में बताये |

Next  interview tips for fresher है

अनुकूलता और बदलाव की क्षमता  

ऐसे उम्मीदवार जो समय के साथ होने वाले बदलावों में खुद को सहज रूप से ढ़ाल सके उन्हें कम्पनीज प्राथमिकता देती है

(1) उदाहरण देकर बताये जब आपने किसी अप्रत्याशित स्थिति में काम को संभाला हो |

(2) यह बताये की आप किसी अनिश्चित परिष्तिथि को कैसे अपने अनुकूल बना लेते है |

नयी सोच के बारे में बात करे 

(1) अपनी रचनात्मकता और दृष्टिकोण के बारे में  बताये |

(2)  बताये की आप हमेशा नयी सोच ओर नई ऊर्जा से भरे हुए है |

कुछ और unique interview tips 

(1) सामान्य रूप से पूछे जाने वाले सवालो का अभ्यास करें

(2) अपने एजुकेशनल बैकग्राउंड हुए फील्ड के बारे में जानकारी रखे |

(3) मजबूत पक्ष और कमजोर पक्ष पर जवाब तैयार रखें |

(4) प्रोफेशनल दिखने का प्रयास करें और इसी के अनुरूप ड्रेस पहने |

(5) इंटरव्यू के बाद धन्यावद मेल भेजें https://www.job91.in/2023/11/thank-you-letter-after-job-interview|

इन टिप्स को अपनाकर आप इंटरव्यू बोर्ड के सामने खुद को एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में पेश कर सकते है |इंटरव्यू टिप्स के लिए विजिट करे https://alltopinterviewquestions.com/

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

keyperson
6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *